इंडिगो एयरलाइन की उड़ानें सात दिन बाद भी रनवे पर नहीं, यूपी में 24 उड़ानें रद

सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रमुख एयरपोर्ट्स से उड़ान भरने वाली इंडिगो एयरलाइन की अधिकांश फ्लाइट्स सात दिन बाद भी संचालित नहीं हो रही हैं। लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज और गोरखपुर में यात्री परेशान हैं। सोमवार को हालात में कुछ सुधार देखा गया, लेकिन अपेक्षित सुधार अभी नहीं हुआ।
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को 22 उड़ानें रद हुईं। देर से सूचना मिलने के कारण एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और काउंटरों पर लंबी कतारें लगीं। प्रयागराज से सभी उड़ानें सामान्य रहीं, जबकि कानपुर से हैदराबाद और दिल्ली की उड़ानें निरस्त रही।
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से 22 उड़ानें रद रही। वहीं कुछ यात्रियों का लगेज भी देरी से मिला। मलेशिया से आए सुंदरम नाथन का बैग चार दिन बाद भी नहीं पहुंचा।
सप्ताहांत में लखनऊ एयरपोर्ट पर शुक्रवार को 41, शनिवार को 42 और रविवार को 33 उड़ानें रद हुईं। अधिकांश उड़ानें सुबह 6 से 11 और दोपहर 3:30 से शाम 7:30 बजे की थीं।
यात्रियों ने दूसरी उड़ानों का विकल्प लेने में दिक्कतें बताईं, वहीं एयरलाइन कर्मचारी सहयोग में पीछे रहे।



