
विशेष संवाददाता — सब तक एक्सप्रेस
लखनऊ/गाज़ीपुर। गाज़ीपुर जनपद के फतेहपुर अटवा (कठवा मोड़) में 30 नवंबर को 18 वर्षीय रोहित यादव की चाकू से गोदकर हत्या किए जाने के मामले में समाजवादी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ. लौटनराम निषाद ने शनिवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को ढाढ़स बंधाया और आश्वस्त किया कि पूरा मामला सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के संज्ञान में दिया जाएगा तथा पार्टी की ओर से हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
रोहित परिवार का इकलौता पुत्र था। उसकी दो छोटी बहनें—संध्या यादव (14) और सलोनी यादव (12) हैं। निषाद ने घटना को यूपी की बिगड़ी कानून व्यवस्था का परिणाम बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के जीरो टॉलरेंस के दावे पूरी तरह खोखले साबित हो रहे हैं।
“प्रदेश में जंगलराज-माफियाराज कायम”—निषाद
चौ. निषाद ने कहा कि
“योगी सरकार रामराज की बात करती है, जबकि सच्चाई यह है कि पूरे प्रदेश में गुण्डाराज और भ्रष्टाचार चरम पर है। पुलिस तंत्र भ्रष्टाचार में लिप्त है और अपराधी बिना भय के मस्त घूम रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि अपराध पर नियंत्रण की जगह सरकार सिर्फ दावों और प्रचार में लगी है, जबकि जनमानस भय और असुरक्षा से घिरा हुआ है।
श्रद्धांजलि सभा में हुए शामिल
इसके साथ ही निषाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव पप्पू यादव के पिता दशरथ यादव की श्रद्धांजलि सभा में भी शामिल हुए और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
संगठनात्मक चर्चा और एसआईआर फार्म भरवाने की अपील
गाजीपुर आगमन के दौरान निषाद ने जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष डा. नन्हकू यादव, रामधारी यादव, सुदर्शन यादव, सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष काशीनाथ यादव, महिला सभा जिलाध्यक्ष विभा पाल, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा सहित अन्य पदाधिकारियों से एसआईआर प्रक्रियाओं पर भी विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि छुटे–छटके लोगों के फार्म तत्काल भरवाए जाएँ तथा वे युवा जो 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूरे कर रहे हैं और जिनका एसआईआर फार्म नहीं आया है, उनके फार्म-6 भरवाने में तेजी लाई जाए।
निषाद ने सभी संगठन इकाइयों को सक्रियता से जुड़कर जनसरोकारों के मुद्दों पर आवाज उठाने का आह्वान किया।



