किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा का धरना, कृषि मंत्री को संबोधित पत्रक सौंपा

ब्यूरो चीफ सतीश पाण्डेय, सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र। किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में विपणन अधिकारी कार्यालय पहुंचकर किसानों की समस्याओं को लेकर जोरदार धरना दिया। इस दौरान कृषि मंत्री को संबोधित पत्रक सहायक विपणन अधिकारी अमित चौधरी को सौंपा गया।
मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्रा ने मांग रखी कि धान खरीद का प्रति बिघा मानक, जो वर्तमान में 10 क्विंटल 80 किलो है, उसे तत्काल बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति बिघा किया जाए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पैदावार कम होने के बावजूद 16 क्विंटल प्रति बिघा के मानक पर खरीद हुई थी, ऐसे में इस वर्ष मानक कम किया जाना किसानों के साथ सीधा अन्याय है।
उन्होंने ऐसे भ्रामक व गलत रिपोर्ट तैयार करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की।
मोर्चा ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी किसानों के हाइब्रिड धान की शत-प्रतिशत खरीद सुनिश्चित की जाए, अन्यथा मोर्चा बड़े आंदोलन की तैयारी करेगा।
किसानों ने आरोप लगाया कि धरातल पर उन्हें सत्यापन, रेटिना स्कैनिंग और अन्य प्रक्रियाओं के नाम पर दौड़ाया जा रहा है, जबकि सरकार दावा कर रही है कि सभी किसानों का धान खरीदा जाएगा। मोर्चा ने मांग की कि इन सभी बाधाओं को हटाकर किसानों का धान सीधे क्रय केंद्रों पर उतारा जाए।
आज पत्रक सौंपने वालों में लव चौबे, नागेंद्र पटेल, सत्रुधन बिन्द, संजय बियार, विजय बिन्द, दिनेश चेरो, परमा पटेल, रामू पटेल, विजय मौर्य, शिव बिन्द सहित अनेक किसान और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



