उमरिया के जनप्रतिनिधियों को मिली नई जिम्मेदारियाँ, क्षेत्र में हर्ष की लहर

ब्यूरो चीफ उमरिया — राहुल शीतलानी, सब तक एक्सप्रेस
उमरिया। जिले के जनप्रतिनिधियों को मध्यप्रदेश राजीव गांधी पंचायती राज विभाग में महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे जाने से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। ग्रामीण विकास और पंचायत व्यवस्था से जुड़े इन दायित्वों से जिले का गौरव बढ़ा है।
ओमकार सिंह ‘बबलू’ बने विभागीय सचिव
जिला पंचायत सदस्य और कृषि विभाग के सभापति ओमकार सिंह ‘बबलू’ को मध्यप्रदेश राजीव गांधी पंचायती राज विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पर जिले के जनप्रतिनिधियों, आमजन और समर्थकों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी। क्षेत्रवासियों का कहना है कि उनके अनुभव और सक्रियता से विभागीय कार्यों में पारदर्शिता व गति आएगी।
हेमनाथ बैग को वन विभाग के सभापति से मिली नई भूमिका
वन विभाग के सभापति एवं जिला पंचायत सदस्य हेमनाथ बैग को भी विभाग द्वारा नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति पर जिलेभर से बधाइयों का तांता लगा है।
अमित गुप्ता बने मार्गदर्शन मंडल सदस्य
सरपंच अमित गुप्ता को विभाग के मार्गदर्शन मंडल में शामिल किया गया है। उनके चयन को युवा पंचायत प्रतिनिधियों की आवाज को मजबूती देने वाला कदम माना जा रहा है।
शकुंतला धुर्वे को सचिव का दायित्व
कोहुई निवासी श्रीमती शकुंतला धुर्वे को सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने की दिशा में इसे महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
इन सभी नियुक्तियों से क्षेत्रवासियों में प्रसन्नता व्याप्त है और लोग आशा कर रहे हैं कि नई टीम जिले के पंचायत एवं ग्रामीण विकास कार्यों में नई ऊर्जा और प्रभावशीलता के साथ योगदान देगी।



