
संवाददाता: बृजेन्द्र मौर्य, फतेहपुर
फतेहपुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अनुराग श्रीवास्तव की अगुवाई में शुक्रवार को 12वीं वाहिनी पीएसी और नगर पालिका परिषद में एक बड़ा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सीपीआर प्रशिक्षण, नशामुक्ति अभियान और जल संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किए गए।
पीएसी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेनानायक मनोज कुमार अवस्थी, जबकि नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार रहे।
डॉ. अनुराग ने जवानों को सीपीआर (कार्डियक पल्मोनरी रिससिटेशन) की जीवनरक्षक तकनीक का प्रशिक्षण देते हुए बताया कि हृदय गति रुकने की स्थिति में बड़े व्यक्ति को 30 कम्प्रेशन और 2 सांस, जबकि एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों को 15 कम्प्रेशन और 2 सांस देकर जीवन बचाया जा सकता है।
उन्होंने सभी प्रतिभागियों को तम्बाकू, गुटखा, मसाला जैसे नशे के उत्पादों से दूर रहने की सलाह दी और उनके गंभीर दुष्परिणाम गिनाए। साथ ही जल संरक्षण को लेकर जागरूक रहने तथा पानी बचाने के लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में विजय कुमार चौधरी, नीरज कुमार, रवींद्र प्रसाद, दिनेश पांडेय, सत्येंद्र सिंह, गुलजारी लाल नंदा, कुलदीप पुष्पाकर, सतीश प्रजापति, तथा नगर पालिका से गुलाब, राजीव पांडेय, कमल बिहारी, दिलशाद अली समेत रेडक्रॉस के प्रमुख सदस्य अजीत सिंह (सचिव) व सुरेश कुमार श्रीवास्तव (आजीवन सदस्य) मौजूद रहे।
— सब तक एक्सप्रेस



