
विशेष संवाददाता: शैलेन्द्र यादव, लखनऊ
लखनऊ। डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में उत्तर भारत के सबसे बड़े वुड एंड प्लास्टिक एक्सपो का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश सहित गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब जैसे कई राज्यों से आई बड़ी-बड़ी मैन्युफैक्चरिंग मशीन कंपनियों ने हिस्सा लिया।
उद्घाटन के दौरान उपमुख्यमंत्री ने एक्सपो के मुख्य आयोजक नरेंद्र शुक्ला, टिंबर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी, जितेंद्र शुक्ला और विजय शुक्ला को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि—
“यह एक्सपो व्यापारियों ही नहीं, बल्कि नवयुवकों के लिए स्टार्टअप का बेहतरीन अवसर है। हर तरह की मशीनरी का लाइव डेमो और पूरी जानकारी एक ही स्थान पर मिल रही है, जिससे नए रोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।”
आयोजकों ने उप मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही उनसे लखनऊ में एक बड़े कम्युनिटी सेंटर की स्थापना की मांग भी की गई, ताकि भविष्य में इस तरह के बड़े आयोजनों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें।
कार्यक्रम में भाजपा नेता नारायण शुक्ला, आशीष त्रिवेदी, अख्तर खान, अजीत सिंह, दिवाकर प्रताप सिंह, एजाज खान, रूप कुमार, पवन प्रजापति सहित कई उद्योगपति व संस्थान प्रमुख मौजूद रहे।
वुड इंडस्ट्री से ताजपुरिया ग्रुप, गोर्शन इंडस्ट्री, और प्लास्टिक सेक्टर से निखंत इंजीनियरिंग, प्रगति एक्स्ट्रूजन, राज कूलिंग सिस्टम, गुरुचरण इंडस्ट्री, एमजी प्लास्टिक आदि कंपनियों ने अपने आधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन किया।
— सब तक एक्सप्रेस



