उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजबड़ी खबरराज्यराष्ट्रीयलखनऊसीतापुरसोनभद्र

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय लोढ़ी घसिया बस्ती का किया औचक निरीक्षण

ब्यूरो चीफ — सतीश पाण्डेय
सब तक एक्सप्रेस।

👉 शिक्षण कार्य की गुणवत्ता परखी, बेहतर पठन-पाठन के लिए दिए आवश्यक निर्देश
👉 विद्यालय परिसर में साफ-सफाई व शत-प्रतिशत छात्र उपस्थिति पर दिया जोर

सोनभद्र। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने आज रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लोढ़ी, घसिया बस्ती का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालय की शैक्षणिक एवं व्यवस्थागत स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षक पठन-पाठन कार्य करते हुए पाए गए।

जिलाधिकारी ने कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनके बौद्धिक स्तर का आकलन किया तथा शिक्षकों व शिक्षामित्रों को शिक्षण गुणवत्ता में और सुधार लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों की समझ और रुचि को ध्यान में रखते हुए पठन-पाठन कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि विद्यालय में पंजीकृत 55 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष मौके पर उपस्थिति कम थी। इस पर जिलाधिकारी ने विद्यालय के अध्यापक को निर्देशित किया कि पंजीकृत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया जाए और नियमित संपर्क बनाए रखा जाए।

विद्यालय के शिक्षकों द्वारा जिलाधिकारी को पीने के पानी की समस्या, विद्युत आपूर्ति, विद्यालय तक पहुंच मार्ग, परिसर में इंटरलॉकिंग तथा स्मार्ट क्लास की व्यवस्था से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया। इस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालय के कायाकल्प हेतु सभी आवश्यक कार्यों से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किए जाएं, ताकि घसिया बस्ती स्थित इस विद्यालय का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके।

जिलाधिकारी ने विद्यालय में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना की भी जानकारी ली। बच्चों ने बताया कि उन्हें मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने, शिक्षण कार्य की नियमित निगरानी करने और छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!