यूपी पंचायत चुनाव से पहले 12,492 गांवों को मिलेगी बड़ी सौगात
अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों में बेहतर बुनियादी सुविधाओं के विकास की पहल

सब तक एक्सप्रेस,सतीश पाण्डेय
ब्यूरो चीफ, सोनभद्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित पंचायत चुनाव से पहले राज्य सरकार 12,492 गांवों के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रही है। ये वे गांव हैं, जहां अनुसूचित जाति की आबादी 40 प्रतिशत या उससे अधिक है। सरकार इन गांवों में बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत इन ग्राम पंचायतों में पेयजल, स्वच्छता, सोलर लाइट, स्ट्रीट लाइट, डिजिटल लाइब्रेरी सहित कई आवश्यक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में समान विकास, सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की अवधारणा को साकार करना है।
अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के प्रबंध निदेशक शिव प्रसाद ने बताया कि इन कार्यों को कार्यदायी संस्था यूपी सिडको के माध्यम से कराया जा रहा है। अब तक 2,562 ग्राम पंचायतों में विकास कार्य स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिनमें से 910 गांवों में कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष गांवों में विकास कार्य तेजी से प्रगति पर हैं और चरणबद्ध तरीके से सभी अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों को योजना का लाभ दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों में पेयजल एवं स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। साथ ही विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय निर्माण, सोलर एवं स्ट्रीट लाइट की स्थापना, डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा, बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर, मोटर शेड, शवदाह गृह तथा पाइपलाइन विस्तार जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
सरकार का लक्ष्य ग्रामीणों को बेहतर जीवन स्तर, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना है, जिससे गांवों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।



