
सब तक एक्सप्रेस।
सोनभद्र। मानव सेवा को सर्वोपरि मानते हुए प्रयास फाउंडेशन ‘एक मुहिम जिंदगी बचाने की’ रक्तदाता समूह एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी सोनभद्र के संयुक्त तत्वावधान में मकरा व कुंवारी गांव में वृहद कंबल वितरण एवं राहत सामग्री वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड और बढ़ते रोगों के खतरे को देखते हुए यह पहल जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत साबित हुई।
शिविर के दौरान गांव के अत्यंत जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर सहायता प्रदान की गई, जिसमें दिव्यांग व्यक्तियों और विधवा महिलाओं को प्राथमिकता दी गई। वितरण सूची के अनुसार 60 कंबल ठंड से बचाव के लिए बुजुर्गों व महिलाओं को दिए गए, जबकि 20 मच्छरदानियां मच्छरों व संक्रामक बीमारियों से सुरक्षा हेतु वितरित की गईं। साथ ही केला, बिस्कुट व टॉफी भी बांटी गई।
कार्यक्रम में पीएच से कुंवारी के अजय कुमार सिंह, पूर्व प्रधान राम भगत एवं वर्तमान प्रधान राम सजीवन का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। प्रयास फाउंडेशन के संस्थापक एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सोनभद्र के प्रबंधन कार्य समिति सदस्य दिलीप दुबे ने कहा कि संस्था का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक मदद पहुंचाना है।

रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य गौतम अग्रवाल, अमित चौबे व जगदीश प्रसाद ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। वहीं हिंडालको की राजश्री वर्मा, मनीषा सिंह, शिखा और रीना ने महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।
राहत सामग्री पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। स्थानीय निवासियों और प्रधानों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि भीषण ठंड में यह सहायता किसी वरदान से कम नहीं है। कार्यक्रम में लगभग 100 लोग उपस्थित रहे, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने सहभागिता की। बच्चों को पुराने कपड़े भी वितरित किए गए।
संस्था प्रमुख दिलीप दुबे ने बताया कि यह अभियान जनवरी-फरवरी तक लगातार चलेगा। प्रथम चरण मकरा में पूरा किया गया है, दूसरे चरण में रेणुकूट ईएसआई अस्पताल के मरीजों तथा इसके बाद परटी और सिंदूर गांव में भी वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रयास फाउंडेशन की ओर से विनोद मंगल अग्रवाल, सुरेश केसरी, नवीन सैनी, संदीप शाह, मणि भूषण सिंह, अमित सिंह, कमलेश पांडेय, विशाल कपूर, जितेंद्र कुमार, वंदना दुबे, सीमा शर्मा, चंदा सिंह, रानी सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार दुबे एवं अजय सिंह ने किया।



