XAT Answer Key 2026: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट प्रोविजनल आंसर-की जारी, यहां xatonline.in से करें डाउनलोड

जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट xatonline.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 04 जनवरी को आयोजित कराई गई थी।
HighLights
- प्रोविजनल आंसर-की जारी।
- 04 जनवरी को हुई थी परीक्षा।
जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) की ओर से जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) 2026 परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर-की का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब वे ऑफिशियल वेबसाइट xatonline.in पर जाकर प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार अपने उत्तरों का मिलान कर सकेंगे। आंसर-की डाउनलोड करने के लिए XAT आईडी और पासवर्ड को दर्ज करना होगा।
XAT Answer Key 2026: ऐसे करें आंसर-की डाउनलोड
जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट परीक्षा के लिए आंसर-की जारी कर दी गई है। उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।
- प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट xatonline.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर प्रोविजनल आंसर-की लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे XAT की आईडी और पासवर्ड को दर्ज करें।
- लॉगिन डिटेल को दर्ज करने के बाद प्रोविजनल आंसर-की आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इस दिन हुई थी परीक्षा
जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) की ओर से जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) 2026 परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 04 जनवरी, 2026 को किया गया था। इस परीक्षा में उम्मीदवारों से कुल 95 प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की गई थी।
कब जारी होगा रिजल्ट
जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें। इसके साथ ही रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। इसलिए लॉगिन क्रेडेंशियल को संभालकर रखें।



