टॉप न्यूजराजस्थान

बलेखन में दो वर्षों से बंद रास्ता प्रशासन ने खुलवाया, ग्रामीणों में खुशी की लहर

सब तक एक्सप्रेस / संवाददाता –

चौमू, गोविंदगढ़:
ग्राम बलेखन में बिछवालियों की ढाणी से लोहरवाड़ा सीमा तक पिछले दो वर्षों से बंद पड़े सार्वजनिक रास्ते को आखिरकार प्रशासन ने खोल दिया। यह कार्य गोविंदगढ़ नायब तहसीलदार के आदेश पर किया गया, जिसे हल्का गिरदावर कमल कुमार यादव और थाना गोविंदगढ़ के ASI शंकर लाल के निर्देशन में अंजाम दिया गया।

रास्ता खुलवाने के लिए जेसीबी मशीन की सहायता ली गई। वहीं, मौके पर चिमनपुरा के पटवारी गिरधारी मीणा और ईटावा भोपजी के पटवारी जगत सिंह गुर्जर ने राजस्व टीम के साथ सीमाज्ञान कर रास्ते को चिन्हित किया और रास्ता साफ कराया।

इस कार्रवाई के दौरान ग्राम बलेखन के रामचंद्र यादव, गोवर्धन यादव और लालचंद यादव के मकानों तक जाने वाला बंद रास्ता भी प्रशासन ने पुनः चालू कराया।

जिला कलेक्टर द्वारा चलाए जा रहे “रास्ता खोलो अभियान” की ग्रामीणों ने खुले मन से सराहना की।
इस मौके पर मदन सिंह बलेखन, शंकर यादव, बंशी बिछवालिया, शंकर मीणा, गोपाल यादव, हनुमान सहाय यादव, और कालू किलगानिया सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रति जताया आभार, साथ ही इस कार्यवाही को राहतभरी बताया, जिससे अब आमजन को सुगम आवागमन में सुविधा मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button