श्री रघुनाथ मंदिर देवगढ़ में गोस्वामी तुलसीदास जी की 528वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई

संवाददाता | सब तक एक्सप्रेस | घोरावल, सोनभद्र
घोरावल तहसील क्षेत्र के देवगढ़ स्थित श्री रघुनाथ मंदिर में गोस्वामी तुलसीदास जी की 528वीं जयंती के अवसर पर विविध सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह आयोजन श्री रघुनाथ-मंदिर देवगढ़ तीर्थक्षेत्र न्यास के तत्वावधान में वेणीविलास अतिथिगृह के सभागार में गुरुवार को सोल्लास संपन्न हुआ।
आयोजन की प्रमुख झलकियाँ:
🔸 पहले सत्र की शुरुआत संत श्याम प्रसाद दास, अभय दास और किशन दास के नेतृत्व में भगवन्नाम-संकीर्तन से हुई, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।
🔸 दूसरे सत्र ‘काव्य-निशा’ का शुभारंभ गोस्वामी तुलसीदास जी के चित्र पर दीप-प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसमें संरक्षक महंत डॉ. योगानंद गिरि, सभाध्यक्ष पं. अजय शेखर, मुख्य अतिथि पं. सुधाकर शर्मा, एवं विशिष्ट अतिथि रामनाथ शिवेन्द्र की गरिमामयी उपस्थिति रही।
काव्य-पाठ ने मोहा मन:
‘काव्य-निशा’ की शुरुआत कविवर ईश्वर विरागी की वाणी-वंदना से हुई। इसके बाद डॉ. अनुज प्रताप सिंह (मिर्जापुर), दिनेश गुक्कज (प्रतापगढ़), अमरनाथ तिवारी ‘मणि’ (देवरिया), डॉ. लालजी सिंह बिसेन, एड. अशोक तिवारी, कवयित्री कौशल्या कुमारी चौहान, कवयित्री दिव्या राय, एड. प्रद्युम्नकुमार त्रिपाठी ‘पद्म’, प्रभात सिंह चंदेल, रामनाथ शिवेन्द्र, तथा कविराज पं. रमाशंकर पांडेय ‘विकल’ ने अपनी रचनाओं का सस्वर पाठ कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
अतिथियों को मिला सम्मान:
कार्यक्रम में आमंत्रित गणमान्य अतिथियों को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संयोजन का दायित्व डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह ‘संजय’ ने निभाया, जबकि संचालन कवि दिलीप सिंह ‘दीपक’ ने किया।
विशिष्ट उपस्थिति:
इस अवसर पर राजर्षि बाबू राम प्रसाद सिंह (देवगढ़), स्वामी अरविंद, राजेश सिंह राष्ट्रवादी, बाबू महेंद्र बहादुर सिंह, सन्दर्भ पांडेय, अजीत सिंह परमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह ‘राजेश’, ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ‘बृजेश’, एवं मिश्रीलाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।