जमीन कब्जे की कोशिश पर महिला ने पुलिस आयुक्त से लगाई गुहार
धमकी व अभद्रता का आरोप, कार्रवाई की मांग

वाराणसी। रिपोर्ट – सब तक एक्सप्रेस
वाराणसी के कमच्छा निवासी त्रिवेणी गुप्ता ने पुलिस आयुक्त से शिकायत करते हुए जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनकी दुर्गाकुंड स्थित लगभग 4 विस्वा की जमीन पर कुछ लोगों की नजर लंबे समय से है।
त्रिवेणी गुप्ता का कहना है कि 6 अगस्त 2025 की दोपहर, स्थानीय निवासी रत्नाकर शुक्ला व राजेश सिंह उर्फ राजू करीब 40 अज्ञात लोगों के साथ वहां पहुंचे और नाजायज तरीके से बाउंड्री वॉल बनाने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और यहां तक कह दिया कि उसी जमीन में उनकी कब्र बना देंगे।
पीड़िता के अनुसार, शोर मचाकर वह किसी तरह वहां से बचकर निकलीं और थाना भेलूपुर में घटना की सूचना दी। लेकिन, आरोप है कि पुलिस ने अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
उन्होंने पुलिस आयुक्त से एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने और अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।