
सीतामढ़ी, 8 अगस्त 2025। संवाददाता
गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सीतामढ़ी से नई दिल्ली के लिए सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उद्घाटन यात्रा 05599 सीतामढ़ी-दिल्ली उद्घाटन स्पेशल के रूप में रवाना हुई।
इस ट्रेन का नियमित परिचालन दिल्ली से 09 अगस्त 2025 से प्रत्येक शनिवार और सीतामढ़ी से 10 अगस्त 2025 से प्रत्येक रविवार को किया जाएगा। गाड़ी संख्या 14048 दिल्ली-सीतामढ़ी अमृत भारत एक्सप्रेस दिल्ली से दोपहर 2 बजे रवाना होकर गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, रक्सौल सहित कई स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 10:45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 14047 सीतामढ़ी से रात 10:15 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 10:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
भारतीय रेल की ओर से बिहार को मिलने वाली यह सातवीं अमृत भारत ट्रेन है। ‘मेक इन इंडिया’ के तहत इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री में तैयार इस अमृत भारत 2.0 संस्करण में यात्रियों के लिए फोल्डेबल स्नैक्स टेबल, मोबाइल व बॉटल होल्डर, एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोरिंग स्ट्रिप, फायर डिटेक्शन सिस्टम, ऑन-बोर्ड कंडीशन मॉनिटरिंग, इमरजेंसी टॉक बैक सिस्टम और वैक्यूम एवैक्यूएशन जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
130 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम यह ट्रेन लो बजट में आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का नया विकल्प मानी जा रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि जल्द ही देश के विभिन्न रूटों पर 100 नए अमृत भारत रेक और जोड़े जाएंगे।