सीतापुर में तिरंगा रैली व जिला स्तरीय बालक कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न

सीतापुर। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के तहत 12 अगस्त 2025 को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्टेडियम के सभी प्रशिक्षार्थियों, प्रशिक्षकों और समस्त स्टाफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली में देशभक्ति के नारों के साथ राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए प्रतिभागियों ने लोगों में देशप्रेम और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
आज 13 अगस्त 2025 को जिला स्तरीय बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में किया गया। फाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स स्टेडियम टीम और सिधौली कबड्डी क्लब के बीच खेला गया, जिसमें कड़ी टक्कर के बाद स्पोर्ट्स स्टेडियम टीम ने 48-45 के अंतर से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी, सभी प्रशिक्षक और स्टाफ मौजूद रहे। आयोजन का उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं में रुचि बढ़ाना और टीम भावना को प्रोत्साहित करना था।