लखनऊ में नवयुग कन्या महाविद्यालय में तिरंगा थीम पर पेपर क्राफ्ट प्रतियोगिता आयोजित

लखनऊ, संवाददाता — शिक्षा निदेशक (उच्च शिक्षा) उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर लखनऊ के बी.एड. विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के संयुक्त तत्वावधान में तिरंगा थीम पर पेपर क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय के संरक्षण में संपन्न हुआ, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने देशभक्ति की भावना को वॉल हैंगिंग, पेन स्टैंड, पेपर क्राफ्ट, फूलों आदि की रचनाओं के माध्यम से रचनात्मक तरीके से अभिव्यक्त किया।
निर्णायक मंडल में राजनीति शास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ. गीताली रस्तोगी एवं अर्थशास्त्र विभाग की प्रवक्ता डॉ. अंजुला कुमारी शामिल रहीं।
पुरस्कार विजेता:
- प्रथम पुरस्कार – निकिता सिंह (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर)
- द्वितीय पुरस्कार – दीक्षा वर्मा (बी.एड. द्वितीय सेमेस्टर)
- तृतीय पुरस्कार – रागिनी कनौजिया (बी.एड. तृतीय सेमेस्टर)
- सांत्वना पुरस्कार – नैंसी बाजपेई (बी.एड. तृतीय सेमेस्टर)
- सांत्वना पुरस्कार – हिमानी चौहान (बी.एड. तृतीय सेमेस्टर)
इस अवसर पर बी.एड. विभाग की प्रवक्ता प्रो. राशीदा खातून, प्रो. निशी गुप्ता, प्रो. सरिता कनौजिया सहित एनएसएस के चारों कार्यक्रम अधिकारी—दीक्षा, डॉ. श्वेता उपाध्याय, डॉ. मनीषा बडोनिया, डॉ. चंदन मौर्या एवं स्वयंसेविकाएं मौजूद रहीं।