उत्तर प्रदेशमथुरा

कृष्ण जन्माष्टमी पर द्वारिकाधीश मंदिर में दर्शन समय में बदलाव, श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था

मथुरा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर द्वारिकाधीश मंदिर में दर्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। 16 अगस्त को प्रातः 6 बजे से 6:15 बजे तक ठाकुरजी के पंचामृत अभिषेक के दर्शन होंगे, इसके बाद 6:30 बजे से शृंगार दर्शन प्रारंभ होंगे और लगभग 8:30 बजे तक चलेंगे। इसके बाद ग्वाल और राजभोग दर्शन होंगे।

शाम के कार्यक्रम में 7:30 बजे उध्यापन दर्शन, फिर भोग संध्या आरती, 10 बजे जागरण की झांकी और 11:45 पर ठाकुरजी के जन्म दर्शन होंगे। 17 अगस्त को सुबह 10 बजे मंदिर परिसर में भव्य नंद महोत्सव का आयोजन होगा। इसके पश्चात दर्शन सभी के लिए खुले रहेंगे, हालांकि समय निश्चित नहीं होगा। शयन दर्शन शाम 4:30 से 5 बजे तक होंगे।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जलकल विभाग मथुरा-वृंदावन ने 160 स्थानों पर पेयजल टैंकर और 60 स्थानों पर मोबाइल शौचालय की व्यवस्था की है। कंट्रोल रूम से इनकी निगरानी होगी। किसी भी समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर और हेल्पलाइन नंबर 8218996344 जारी किया गया है। भूतेश्वर स्थित कम्पाउंड कार्यालय में कंट्रोल रूम संचालित रहेगा, जहां एक फोन कॉल पर मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button