चंदिया स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज की उठी मांग

उमरिया ब्यूरो चीफ : राहुल शीतलानी, सब तक एक्सप्रेस
उमरिया (चंदिया)। नगरवासियों ने एक बार फिर चंदिया रेलवे स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग तेज कर दी है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यहाँ से गुजरने वाली जबलपुर–अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, अमरकंटक एक्सप्रेस और गोंदिया–बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव चंदिया स्टेशन पर किया जाना चाहिए।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यह क्षेत्र काफी बड़ा है, लेकिन इन ट्रेनों के न रुकने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि कई बार इस मुद्दे को रेलवे प्रशासन के सामने रखा गया, मगर अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई।
जनप्रतिनिधियों से भी अपील की गई है कि वे रेलवे अधिकारियों से इस विषय पर शीघ्र पहल करें, ताकि चंदिया क्षेत्र के हजारों यात्रियों को सीधी रेल सुविधा का लाभ मिल सके।