उदयपुरकोटाजयपुरटॉप न्यूजराजस्थान

शहीद हवा सिंह लांबा की स्मृति में रक्तदान शिविर

एक महिला सहित 72 युवाओं ने किया रक्तदान, दी शहीदों को श्रद्धांजलि

संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस

झज्जर। वीरों की धरती कहे जाने वाले गांव धारौली में 1965 भारत-पाक युद्ध के शहीद लांस नायक हवा सिंह लांबा की स्मृति में मां-मातृभूमि सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला रेडक्रॉस सोसायटी, झज्जर के सहयोग से शहीद हवा सिंह लांबा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, धारौली में आयोजित हुआ। इस दौरान एक महिला सहित 72 युवाओं ने रक्तदान कर शहीद को नमन किया।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि नितेश भौरिया ने किया, जिन्होंने स्वयं 43वीं बार रक्तदान कर समाजसेवा का संदेश दिया। विशेष अतिथि के रूप में 21वीं बार रक्तदान कर चुके मास्टर हरबीर मल्हान, 18वीं बार रक्तदान करने वाले शिक्षाविद मास्टर प्रवीण कुमार यादव और 11वीं बार रक्तदान करने वाले मास्टर पवन कुमार ने भी शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी व शिक्षाविद सुखबीर जाखड़, चेयरमैन रिलायंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने की।

शिविर में दीपा (गांव मुबारिकपुर) सहित कई रक्तदाताओं ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए रक्तदान किया। नियमित रक्तदान करने वालों में डॉ. संदीप गुलिया (26वीं बार), कमलजीत गोसेवक (26वीं बार), अश्वनी मल्हान (25वीं बार), मास्टर धर्मवीर नाहरवाल (24वीं बार), मास्टर रोहित यादव (19वीं बार), प्रमोद जांगड़ा (18वीं बार), हरियाणवी लोक गायक अजीत कुमार रगीला (18वीं बार), संजय जाखड़ (16वीं बार) और नीरज कुमार (16वीं बार) शामिल रहे।

इस अवसर पर युद्धवीर सिंह लांबा, अध्यक्ष मां-मातृभूमि सेवा समिति ने बताया कि शहीद हवा सिंह लांबा ने 1965 के भारत-पाक युद्ध में देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था। उनका बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और यह रक्तदान शिविर उन्हीं के सम्मान में आयोजित किया जाता है।

कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस सोसायटी, झज्जर की टीम दीपक कुमार के नेतृत्व में मौजूद रही। विशेष सहयोग देने वालों में सुखबीर जाखड़, मंजीत सिंह (श्री हंस बैग हाउस, कोसली), मास्टर हरबीर मल्हान, सोनू कुमार (सोनू मोटर वाइंडिंग सेंटर), विक्रम यादव (कमला मेडिकल स्टोर), एडवोकेट राकेश लांबा, मास्टर रोहित यादव, मास्टर सतीश यादव, मास्टर पवन कुमार, मास्टर अशोक कुमार, समाजसेवी सागर यादव आदि शामिल रहे।

पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु मंजीत सिंह (श्री हंस बैग व स्टेशनरी हाउस, कोसली) ने पहले 50 रक्तदाताओं को सॉन्ग ऑफ इंडिया पौधे निशुल्क भेंट किए।

रक्तदान शिविर में उत्साहपूर्ण माहौल रहा और सभी ने एक सुर में कहा कि शहीदों की स्मृति में ऐसे आयोजन समाज को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!