उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजपॉलिटिक्सप्रतापगढ़बड़ी खबरबरेलीब्रेकिंग न्यूजरायबरेली

कल सड़क पर विरोध, आज मंच पर मुस्कान! रायबरेली में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का सियासी खेल चर्चा में

सब तक एक्सप्रेस

रायबरेली संवाददाता।
राजनीति में पल-पल बदलते रंग रायबरेली की धरती पर साफ नज़र आए। यह नज़ारा बीजेपी के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का था, जो कांग्रेस से राजनीति शुरू करने के बाद अब भाजपा खेमे के बड़े चेहरे माने जाते हैं। कल तक वही दिनेश प्रताप सिंह राहुल गांधी के खिलाफ समर्थकों के साथ सड़क पर धरने पर बैठे थे, पुलिस की कार्यशैली पर नाराज़गी जताई और यहां तक कि पार्टी नेतृत्व को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए।

लेकिन आज का सीन बिल्कुल उलट था। रायबरेली में दिशा बैठक के दौरान जब राहुल गांधी पहुंचे, तो मंत्री दिनेश प्रताप सिंह खुद मुस्कराते हुए खड़े नज़र आए और अपने बेटे पीयूष प्रताप सिंह को आगे बढ़ाकर राहुल से हाथ मिलवाया। कैमरों के सामने यह पूरा पल कैद हुआ और सोशल मीडिया पर छा गया।

लोगों के बीच अब यही चर्चा है कि राजनीति में कोई स्थायी दोस्त-दुश्मन नहीं होते, सब कुछ अवसर और मंच पर निर्भर करता है। विरोध और मेल-मुलाकात के इस अनोखे मेल से रायबरेली की सियासत में नई गरमी आ गई है।

सियासी जानकार कहते हैं – “राजनीति में जो दिखता है, वही सच्चाई हो, यह ज़रूरी नहीं। कल विरोध, आज स्वागत… यही है राजनीति का असली रंग।”

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button