क्राइमटॉप न्यूजबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूजभोपालमध्य प्रदेशसिंगरौली
सिंगरौली: जियावन पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को दबोचा

संवाददाता, सब तक एक्सप्रेस
सिंगरौली। थाना जियावन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के आरोपी बूधन उर्फ बूधना बैगा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने ग्राम भाट टोला जंगल में लकड़ी काटने गए ग्रामीण शिवनारायण सिंह पर पुरानी रंजिश के चलते चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में शिवनारायण गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।