
संवाददाता : बृजेन्द्र मौर्य,सब तक एक्सप्रेस ।
फतेहपुर // लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मनाए जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस पर आज फतेहपुर देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया। जिले में आयोजित “रन फॉर यूनिटी” में युवाओं, पुलिसकर्मियों, स्कूली छात्रों और आम नागरिकों का उत्साह देखने लायक था।
कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक श्री अनूप कुमार सिंह ने पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर की। जैसे ही दौड़ शुरू हुई, पूरा शहर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों से गूंज उठा।
यह मैराथन पुलिस लाइन से राधानगर तक लगभग ढाई किलोमीटर की दूरी तक निकाली गई, जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लेकर देश की एकता, अखंडता और समरसता का संदेश दिया।
युवाओं में विशेष जोश और देशभक्ति की भावना देखने को मिली। प्रशासनिक अधिकारियों और नागरिकों ने मिलकर लौह पुरुष सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने और राष्ट्र की एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।
राष्ट्रीय एकता दिवस का यह आयोजन फतेहपुर में जनभागीदारी और देशप्रेम की भावना का प्रतीक बन गया।



