उदयपुरजयपुरटॉप न्यूजराजस्थान

DLSA राजसमंद के निर्देशन में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर, आमजन और विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

सब तक एक्सप्रेस — राजसमंद
रिपोर्ट: पुष्पा सोनी

राजसमंद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) राजसमंद एवं तालुका विधिक सेवा समिति, भीम के तत्वावधान में बुधवार, 06 नवंबर 2025 को विभिन्न स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविरों का सफल आयोजन किया गया। सभी शिविरों का संचालन पैरालीगल वॉलंटियर PLV पुष्पा सोनी द्वारा किया गया।

शिविरों का आयोजन क्रमशः—
• राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बरार
• बरार चौराहा
• राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सुनारकुडी
• ट्रक चौराहा
• उदयपुर रोड

इन स्थानों पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।


NALSA योजनाओं और कानूनी अधिकारों की दी जानकारी

शिविरों के दौरान PLV पुष्पा सोनी ने उपस्थित जनसमूह को NALSA की प्रमुख योजनाओं—जागृति, डॉन, संवाद, लोक अदालत, निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकार योजना, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, तथा बाल श्रम उन्मूलन कानून — के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

साथ ही निम्न महत्वपूर्ण विषयों पर भी जागरूक किया गया—
✅ गुड टच–बैड टच
✅ दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति
✅ बाल विवाह के दुष्परिणाम
✅ महिलाओं और बालिकाओं के कानूनी अधिकार
✅ न्याय तक पहुंच और विधिक सहायता का महत्व


जनजागरूकता पर विशेष फोकस

शिविरों में आए लोगों को कानूनी अधिकारों के प्रति सजग रहने, गलत परिस्थितियों में उचित कानूनी सहायता लेने तथा कानून की उपलब्ध निःशुल्क सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।

सभी स्थानों पर उपस्थित लोगों को सूचनात्मक पेम्फलेट भी वितरित किए गए।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा चलाए जा रहे इन शिविरों का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को न्याय तक पहुंच के अधिकार से जोड़ना और उन्हें कानून के प्रति जागरूक बनाना है। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे शिविर समय-समय पर आयोजित होने चाहिए।


सब तक एक्सप्रेस — राजसमंद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!