
सब तक एक्सप्रेस, लखनऊ।
लखनऊ/मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां SIR (समग्र परिवार सर्वेक्षण) के दबाव से परेशान होकर BLO सर्वेश सिंह ने आत्महत्या कर ली। घटना ने पूरे विभागीय तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, सर्वेश सिंह ने मौत से पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा—
“मैं जीना चाहता हूं, पर क्या करूं… मुझे बहुत डर लग रहा है। घुटन और बेचैनी है। मैंने दिन-रात काम किया, पर SIR का टारगेट पूरा नहीं कर पाया। अगर थोड़ा और समय मिलता तो मैं काम पूरा कर लेता। मेरे बाद अधिकारी मेरे परिवार को परेशान न करें।”
उनकी अंतिम पंक्तियाँ पढ़कर हर किसी का दिल द्रवित हो उठा। आख़िरी समय तक वह अपने कर्तव्य और परिवार दोनों को लेकर चिंतित रहे।
सूत्रों के अनुसार, पिछले दो दिनों में ही SIR के भारी दबाव के कारण प्रदेश में BLO शोभा रानी, रंजू दुबे और आशीष कुमार की भी मौत हो चुकी है। वहीं देश के अन्य राज्यों में भी ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जहाँ अत्यधिक कार्यभार और दबाव BLO कर्मचारियों की जान ले रहा है।
इस घटना के बाद कर्मचारियों में आक्रोश और भय दोनों देखा जा रहा है। विभागीय कार्यशैली और टारगेट आधारित दबाव को लेकर सवाल उठने लगे हैं।



