
सब तक एक्सप्रेस।
कर्नलगंज (गोण्डा)। तहसील क्षेत्र के पाण्डेयचौरा गांव में एक परिवार का नाम राशन कार्ड सूची से हटाए जाने की शिकायत पर एसडीएम कर्नलगंज नेहा मिश्रा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए समस्या का समाधान कराया। निरीक्षण के दौरान शिकायत सही पाए जाने पर उन्होंने आपूर्ति विभाग और कोटेदार को निर्देश दिया कि जिन सदस्यों के आधार कार्ड उपलब्ध हैं, उनके नाम तत्काल सूची में पुनः जोड़े जाएं।
प्रशासन की तेज कार्रवाई के चलते मात्र एक सप्ताह के भीतर पूरे परिवार का नाम सूची में वापस जोड़ दिया गया और नया राशन कार्ड बनाकर उन्हें उपलब्ध करा दिया गया। समाधान होते ही परिवार ने राहत की सांस ली और एसडीएम की सक्रियता की सराहना की।
ग्रामीणों ने भी एसडीएम नेहा मिश्रा की संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय क्षमता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली से जरूरतमंदों को सही मायने में न्याय और राहत मिल रही है।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने क्षेत्र की राशन वितरण व्यवस्था की गहन जांच की और निर्देश दिए कि किसी भी योग्य परिवार का नाम बिना कारण सूची से न हटाया जाए। शिकायत मिलते ही तत्काल जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
एसडीएम नेहा मिश्रा ने बताया कि, “13 नवंबर को निरीक्षण के दौरान शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद एक सप्ताह में परिवार को फिर से सूची में शामिल कर नया राशन कार्ड दे दिया गया, ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर पा सकें।”
प्रशासन की इस सक्रिय और संवेदनशील कार्यशैली ने ग्रामीणों का भरोसा और मजबूत किया है।



