उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजबड़ी खबरमध्य प्रदेशराज्यलखनऊसीतापुरसोनभद्र

कसया में बिजली बिल राहत योजना कैंप आयोजित – 17 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण, 35 के कटे कनेक्शन

दोनों फीडरों से अब तक 525 पंजीकरण व 45 लाख की वसूली

वरिष्ठ संवाददाता
राम अनुज धर द्विवेदी
सब तक एक्सप्रेस

करमा/सोनभद्र। पापी ग्राम पंचायत के कसया खुर्द व कसया कला में गुरुवार दोपहर बाद बिजली बिल राहत योजना के तहत कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में कुल 17 उपभोक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया, जबकि बकाया राशि अधिक होने के कारण 35 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए

कैंप में मौजूद पसही व रानितारा फीडर के एसडीओ श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए अब तक की सबसे बेहतर योजना लागू की है, जिसमें मूल बिल पर 25% ब्याज छूट के साथ पूरा ब्याज माफ किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि योजना तीन चरणों में संचालित होगी—

  1. 1 दिसंबर से 31 दिसंबर
  2. 1 जनवरी से 31 जनवरी
  3. 1 फरवरी से 28 फरवरी

एसडीओ ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं को अभी छूट दिखाई नहीं दे रही है, उन्हें भी अगले सप्ताह तक लाभ मिलने की संभावना है, बशर्ते उनका बिल 31 मार्च 2025 तक जमा हो। कैंप में कसया गांव के 17 लोगों ने पंजीकरण कराया।

उन्होंने बताया कि अभी तक दोनों फीडरों से कुल 525 पंजीकरण किए जा चुके हैं तथा 45 लाख रुपये का राजस्व वसूला गया है।

कार्यक्रम में टीजी–2 तेज बहादुर सिंह, जेई कमलेश बिंद, लाइनमैन सूरज, सुनील, दिनेश, राम आशीष, गंगाराम आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!