
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। शिरडी से पधारी साईं बाबा की पावन चरण पादुकाओं की भव्य यात्रा शुक्रवार को राजधानी में धूमधाम के साथ निकाली गई। श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दूसरे दिन कपूरथला स्थित साईं बाबा मंदिर से पादुका यात्रा की शुरुआत हुई। शंखनाद, ढोल-नगाड़ों, आतिशबाज़ी और फूलों की वर्षा के बीच बड़ी संख्या में भक्त नाचते-गाते पादुकाओं के साथ चल पड़े।
यात्रा का समापन द गोल्डन सेलिब्रेशन स्थल पर हुआ, जहाँ हजारों भक्तों ने साईं बाबा की चरण पादुका के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
कार्यक्रम आयोजक राजेश अरोड़ा ने बताया कि दोपहर 1 बजे पूज्य गुरु शुभ्रम बहल ने कथा के माध्यम से साईं बाबा की लीलाओं तथा जनसेवा के भाव पर प्रकाश डाला।
शाम 4 बजे विष्णु तिवारी ने साईं भजन प्रस्तुति दी। इसके बाद 6:30 बजे धूप आरती सम्पन्न हुई।
रात्रि 7 बजे विश्वविख्यात भजन गायक पारस जैन ने अपने लोकप्रिय साईं भजनों—
“मेरे घर के आगे साईं नाथ तेरा मंदिर बन जाए,”
“शिरडी वाले साई बाबा आया हूँ बनके सवाली,”
“साईंनाथ तेरे हजारों हाथ,”
“जिनकी धूनी जले निरंतर…”
—से पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया।
प्रवक्ता अनुराग साहू ने बताया कि रात 10 बजे कार्यक्रम के उपरांत चरण पादुका यात्रा बाराबंकी के लिए प्रस्थान करेगी।
— सब तक एक्सप्रेस



