
वरिष्ठ संवाददाता: राम अनुज धर द्विवेदी
सोनभद्र। पतंजलि योग परिवार सोनभद्र के तत्वावधान में योग, आयुर्वेद, स्वदेशी एवं सनातन की निष्काम सेवा, साधना और संघर्ष के 30 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय सम्मेलन का भव्य आयोजन सोमवार को सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में किया गया। कार्यक्रम में बाबा रामदेव द्वारा योग के माध्यम से जन-जन को निरोगी बनाने के प्रयासों की सराहना की गई तथा सभी ने नियमित योग करने का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि सोनभद्र बार एसोसिएशन एल्डर कमेटी के चेयरमैन कृपा नारायण मिश्रा ने कहा कि एक समय योग विद्या लगभग विलुप्त हो चुकी थी, जिसे स्वामी बाबा रामदेव ने पुनः जनमानस तक पहुंचाया। आज योग न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी लोगों को निरोगी बनाने का माध्यम बन चुका है।
विशिष्ट अतिथि सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री विनोद कुमार शुक्ला एडवोकेट ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए योग अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पतंजलि योग समिति के कुशल मार्गदर्शक एवं बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक ने कहा कि बाबा रामदेव ने योग के जरिए निरोग रहने का मंत्र देकर लोगों के विश्वास को निरंतर मजबूत किया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं योग शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। प्रमुख योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव ने प्रातःकालीन योगाभ्यास कराते हुए सभी को नियमित योग करने का संकल्प दिलाया। दयानंद मौर्य ने योग गीत एवं नववर्ष पर भजन प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।

स्थापना दिवस के अवसर पर पतंजलि योग परिवार द्वारा उपस्थित अधिवक्ताओं, वरिष्ठ पत्रकारों एवं योगसाधकों को अंगवस्त्र एवं योग संदेश पत्रिका भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में कृपा नारायण मिश्रा, रमेश राम पाठक, विनोद कुमार शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार व अधिवक्ता राजेश कुमार पाठक, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, गोविंद नारायण सिंह, नवेंदु भूषण दुबे, मोहर देव पांडेय, सुनील कुमार श्रीवास्तव, भारत स्वाभिमान जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे, दयानंद मौर्य, एसपी मेहता, हेमंत कुमार जैन सहित अनेक योग साधक शामिल रहे।
इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, कुशल संरक्षक शेष मणि तिवारी सहित समस्त पदाधिकारी व योग साधक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ तथा सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।



