
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ/गाजीपुर। पासवान एवं पाल समाज द्वारा आयोजित नारी सम्मान एवं सदस्यता ग्रहण समारोह में सैकड़ों महिलाओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर समाजवादी महिला सभा उत्तर प्रदेश की प्रदेश सचिव पुनीता सिंह खुशबू का महिलाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने पारंपरिक सोहर गीत गाकर पूरे माहौल को सपा मय बना दिया।
प्रदेश सचिव पुनीता सिंह खुशबू ने कार्यक्रम में शामिल हुई महिलाओं को माला पहनाकर स्वागत किया और पार्टी का गमछा भेंट कर उन्हें समाजवादी पार्टी में शामिल कराया। उन्होंने कहा कि पीडीए समाज के जननायक अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने पर हर वर्ग का कल्याण होगा और किसी भी समुदाय के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर यादव महासभा एवं पिछड़ा दलित विकास महासंघ गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, सपा के वरिष्ठ नेता सूरज राम बागी, सेक्टर प्रभारी सिहासन यादव, अजय पासवान, संदीप पाल, अजय यादव सहित दर्जनों सपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित



