
विशेष संवाददाता शैलेन्द्र यादव।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति (पुनर्गठित) की एक आवश्यक बैठक लालबहादुर शास्त्री भवन एनेक्सी स्थित मीडिया सेंटर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के संयोजक प्रभात त्रिपाठी ने की।
बैठक में पत्रकार हितों के संरक्षण, अनुशासन, संयमित भाषा और आचार संहिता के पालन पर विस्तार से चर्चा हुई। संयोजक प्रभात त्रिपाठी ने कहा कि समिति किसी जाति या धर्म विशेष के लिए नहीं बल्कि प्रदेश के सभी पत्रकारों के हितों के लिए कार्य कर रही है।
उन्होंने समिति के एक वर्ष के कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकार पेंशन योजना को लागू कराने के लिए मुख्यमंत्री से औपचारिक रूप से मांग रखी गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मार्च 2026 तक इस दिशा में सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।
प्रभात त्रिपाठी ने पत्रकारिता की भाषा शैली पर चिंता जताते हुए कहा कि पत्रकारों को मर्यादित और जिम्मेदार भाषा का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने सरकारी परिसरों के दुरुपयोग से बचने और पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने की अपील की।
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि समिति में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी सदस्यों को आचार संहिता का पालन करना अनिवार्य होगा।



