उदयपुरटॉप न्यूजराजस्थान

मुस्कान वरिष्ठ नागरिक क्लब के ‘यूथ रिविजिटेड’ साप्ताहिक विशेष में धूमधाम से मनाया गया सावन महोत्सव

उदयपुर, सब तक एक्सप्रेस।
राजस्थान के उदयपुर में मुस्कान वरिष्ठ नागरिक क्लब के ‘यूथ रिविजिटेड’ साप्ताहिक विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत सावन महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सुरमई प्रस्तुतियों ने समां बाँध दिया, जिसमें क्लब के वरिष्ठ सदस्यों ने सांस्कृतिक रंग भरते हुए सावन के भक्ति और फिल्मी गीतों की सुंदर झलक प्रस्तुत की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य संरक्षक श्रीमती कौशल्या गट्टानी ने की, जबकि उपाध्यक्ष सूरजमल पोरवाल एवं के.के. त्रिपाठी मंचासीन रहे। संचालन का दायित्व डॉ. नरेश शर्मा ने कुशलतापूर्वक निभाया।

मीडिया प्रभारी प्रो. विमल शर्मा ने बताया कि इस विशेष आयोजन में कुल 22 सुरमई प्रस्तुतियां दी गईं।

  • कुसुम त्रिपाठी ने शिव स्तुति,
  • हरप्रीत मक्कड़ ने गुरबाणी में सावन,
  • विमला श्रीमाली ने शिव भजन,
  • हेमा जोशी ने लिंगाष्टकम स्तोत्र,
  • सविता शर्मा ने रुद्राष्टकम की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।

सावन के फिल्मी गीतों में भी माहौल सरस बना रहा। इनमें प्रमुख रूप से नलिनी बंधु, अजीत सिंह खींची, डॉ. उषा कुमावत, रजनी जोशी, शीला चौधरी, सपना वर्मा, अशोक जोशी, मंजू गर्ग, राजकुमार बापना, सरस्वती माहेश्वरी, अरुण चौबीसा, डॉ. विमल शर्मा, मधुबाला पंडित, सी.एस. भारती, संतोष शर्मा और नीलिमा रानी बेंस शामिल रहे।

कार्यक्रम के दौरान इस माह जन्मदिन मना रहे सदस्यों और नए शामिल सदस्यों का स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया गया और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की गई। विशेष रूप से इस माह 80 वर्ष पूर्ण कर रहे श्री मोहन लाल चौधरी का मंच पर विशेष सम्मान किया गया।

सावन की भक्ति, संस्कृति और संगीत से सराबोर यह आयोजन वरिष्ठ नागरिकों के उत्साह, ऊर्जा और समाज के प्रति उनके योगदान का जीवंत उदाहरण बना।

संवाददाता — सब तक एक्सप्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button