मेरिटों कॉन्वेंट स्कूल मायापुरम में भव्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन

लखनऊ। मायापुरम स्थित मेरिटों कॉन्वेंट स्कूल में भव्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, अति विशिष्ट अतिथि अंजनी श्रीवास्तव और राष्ट्रीय कवि वेद व्रत वाजपेयी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य मेले में टीएस मिश्रा, मैक्स, मेदांता सहित देश के प्रतिष्ठित अस्पतालों और चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। सैकड़ों लोगों की निःशुल्क जांच, परामर्श और उपचार किया गया। विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों की ओर से लाखों रुपये की दवाएं निःशुल्क वितरित की गईं। हृदय रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सीपीआर की शैक्षिक कक्षा भी आयोजित हुई, जबकि मदर लैप हॉस्पिटल द्वारा नशा छुड़ाने की दवा मुफ्त उपलब्ध कराई गई।
संस्था के प्रबंधक वेद व्रत वाजपेयी ने बताया कि यह आयोजन जनहित में किया गया। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा 2025 में सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया तथा उपप्रबंधक मनु व्रत वाजपेयी का जन्मोत्सव भी मनाया गया। रॉयल कैफे के चेयरमैन मुरलीधर आहूजा, पार्षदगण, समाजसेवी, साहित्यकार व पत्रकार कार्यक्रम में मौजूद रहे।
अनेक चिकित्सकों, राजनेताओं, समाजसेवियों और पत्रकारों को सम्मानित किया गया। संस्था की अध्यक्ष डॉ. साधना वाजपेयी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और आयोजन के सफल संयोजन के लिए जय व्रत वाजपेयी को बधाई दी।
- सब तक एक्सप्रेस