खेजड़ली बलिदान दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
मुरादाबाद। खेजड़ली बलिदान दिवस के अवसर पर मंगलवार को मऊ स्थित एम.ए. इंटर कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट मुरादाबाद, विश्नोई समाज सेवा समिति और पर्यावरण संरक्षण गतिविधि मुरादाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।
इस दौरान कॉलेज परिसर में 15 औषधीय, फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम की शुरुआत अनिल विश्नोई, एडवोकेट मुकुल अग्रवाल, विपिन गुप्ता, संजय विश्नोई, नैपालसिंह पाल, प्रधानाचार्य योगराज सिंह चौहान और प्रबंधक संगीता सक्सेना ने बरगद, पीपल और पाखड़ के पौधे लगाकर की।
कार्यक्रम में आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने खेजड़ली बलिदान दिवस का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के जोधपुर जिले के खेजड़ली गांव में अमृता देवी सहित 363 लोगों ने हरे पेड़ों को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। यह बलिदान पर्यावरण संरक्षण का बड़ा संदेश देता है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने पौधरोपण और पौध संरक्षण को सभी की जिम्मेदारी बताया। उन्होंने कहा कि खुशी और स्मृति जैसे अवसरों पर पौधे लगाकर प्रकृति को सुरक्षित करना चाहिए।
कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।