एसडीएम व तहसीलदार ने की निर्वाचन संबंधी समीक्षा बैठक, मतदाता सूची के पुनरीक्षण में पारदर्शिता पर जोर

संवाददाता – बृजेन्द्र मौर्य, सब तक एक्सप्रेस
खागा (फतेहपुर)। तहसील परिसर के मीटिंग हाल में उपजिलाधिकारी अभिनीत कुमार व तहसीलदार शैल कुमारी के संयोजकत्व में तहसील स्तरीय निर्वाचन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें भाजपा मंडल अध्यक्ष राम नारायण शुक्ला, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विमलेश पांडेय, नगर अध्यक्ष सपा शिवसिंह यादव, बसपा जिलाध्यक्ष दीप गौतम, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के सचिव रामप्रकाश तथा पूर्व नगर अध्यक्ष सपा कलीम शेख शामिल रहे।
बैठक का शुभारंभ एसडीएम अभिनीत कुमार ने सभी प्रतिनिधियों से परिचय एवं निर्वाचन आयोग की नियमावली की जानकारी साझा कर किया। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि आगामी मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए बूथ स्तर पर एजेंटों की नियुक्ति की जाए, ताकि मतदाता सूची की त्रुटियों को समय पर सुधारा जा सके।
बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों ने बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर अभियान के माध्यम से पुनरीक्षण कार्य कराने, दो जगह दर्ज नामों में से एक को हटवाने तथा मतदाता सूची को जनसुलभ बनाने की मांग रखी। साथ ही मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण कार्य के व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी बल दिया।
एसडीएम कुमार ने निर्देशित किया कि सभी बीएलओ मृत मतदाताओं के नाम सूची से हटाएं और प्रत्येक मतदाता के घर तीन बार दस्तक देकर सही जानकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि “एक भी पात्र मतदाता का नाम सूची से छूटना नहीं चाहिए, और न ही किसी अपात्र व्यक्ति का नाम जोड़ा जाए।”
बैठक के समापन पर एसडीएम ने सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को उनके सुझावों और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सहायक निर्वाचक अधिकारी अरविंद कुमार, नायब तहसीलदार ओम प्रकाश, अशोक कुमार कुशवाहा सहित विभिन्न दलों के पदाधिकारी एवं नगरीय गणमान्यजन उपस्थित रहे।



