अलीगढ़ में मंदिरों की दीवारों पर “आई लव मोहम्मद” लिखने का मामला हुआ उजागर — पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

सब तक एक्सप्रेस न्यूज | अलीगढ़ ब्यूरो
अलीगढ़। मंदिरों की दीवारों पर “I Love Mohammad” लिखे जाने से शहर में तनाव फैलाने की कोशिश करने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह हरकत माहौल बिगाड़ने की नीयत से चार हिंदू युवकों ने की थी।
अलीगढ़ एसएसपी ने बताया कि थाना लोधा क्षेत्र के बुलकगढ़ी और भगवानपुर गांव में मंदिरों की दीवारों पर आपत्तिजनक नारे लिखे गए थे, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दिलीप, आकाश, अभिषेक और जिशांत शामिल हैं, जबकि एक अन्य आरोपी राहुल फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस जांच में सामने आया कि इन युवकों ने जानबूझकर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने और क्षेत्र में तनाव फैलाने की मंशा से यह कृत्य किया था।
एसएसपी ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और शांति भंग करने की कोशिश के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपी राहुल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अफवाह या भड़काऊ संदेश पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।



