सीएम योगी ने बाबा विश्वनाथ व काल भैरव का किया दर्शन-पूजन, प्रदेशवासियों के सुख-शांति की कामना की
संवाददाता — सब तक एक्सप्रेस, वाराणसी
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज काशी पहुंचकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया और समस्त श्रद्धालुओं के मंगलमय जीवन की कामना की। इसके बाद उन्होंने काशी के कोतवाल भगवान काल भैरव के दरबार में भी हाजिरी लगाई।
मुख्यमंत्री ने दोनों ही स्थलों पर विधिवत पूजन-अर्चन करते हुए प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
सीएम योगी के आगमन पर मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के दर्शन के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी की आध्यात्मिक परंपरा विश्व को मार्गदर्शन देने वाली है, और सरकार का प्रयास है कि हर श्रद्धालु को स्वच्छ, सुरक्षित और दिव्य काशी का अनुभव मिले।



