छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, स्नाइपर समेत 15 लाख के 3 इनामी ढेर

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में 15 लाख रुपये के तीन इनामी माओवादी मारे गए, जिनमें एक स्नाइपर भी शामिल है। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
सुकमा में तीन हार्डकोर माओवादी ढेर
सुकमा जिले में डीआरजी और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 15 लाख के तीन वांछित नक्सली मारे गए। इनमें एक प्रशिक्षित स्नाइपर भी था।
मुठभेड़ के बाद बरामदगी
घटनास्थल से 303 राइफल, बीजीएल और कई कारतूस पुलिस ने कब्जे में लिए, जो माओवादियों की बड़ी तैयारी को दर्शाता है।
सूचना आधारित कार्रवाई
एसपी किरण चव्हाण के मुताबिक, इनपुट मिलने पर टीम को जंगल भेजा गया था, जहां कई घंटे तक रुक-रुककर गोलीबारी होती रही।
पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण के अनुसार माओवादियों की मौजूदगी की विश्वसनीय सूचना मिलने पर डीआरजी की टीम को सर्च आपरेशन के लिए भेजा था। अभियान के दौरान सुबह से ही सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुककर गोलाबारी हुई। बाद में सर्चिंग में तीनों माओवादियों के शव बरामद किए गए।



