
विशेष संवाददाता — सब तक एक्सप्रेस
लखनऊ। समाजवादी पार्टी द्वारा गरीब महिलाओं को 40 हजार रुपये देने के चुनावी वादे पर लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यूपी की राजनीति में फिर वही पुरानी स्क्रिप्ट दोहराई जा रही है, जहां बड़े-बड़े वादों से जनता को लुभाने की कोशिश की जाती है, जबकि सत्ता में आने के बाद नीयत और नतीजे दोनों गायब हो जाते हैं।
सुनील सिंह ने सपा और भाजपा दोनों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन पार्टियों में अंतर सिर्फ झंडे और नारे का है, नीयत का नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने महंगाई और बेरोजगारी पर जनता को निराश किया, वहीं सपा अपने पुराने शासन की विफलताओं को भुलाकर नए सपने दिखा रही है।
उन्होंने कहा—
“दोनों पार्टियाँ जनता की नहीं, राजनीतिक लाभ की राजनीति करती हैं। महिलाएँ वोट बैंक नहीं हैं। उन्हें सिर्फ चुनावी घोषणाओं का साधन बनाना गलत है।”
लोकदल अध्यक्ष ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आर्थिक स्वावलंबन पर भी दोनों दलों को विफल बताया। उन्होंने कहा कि पाँच साल तक महिलाओं के मुद्दों पर कोई ठोस कदम नहीं उठता, पर जैसे ही चुनाव आते हैं, वादों की राजनीति शुरू हो जाती है।
सुनील सिंह ने जनता से अपील की कि वे चुनावी लोक-लुभावन वादों में न फँसकर उन मुद्दों को देखें जिन पर वास्तविक काम हुआ है।



