जिला कारागार में कैदियों और अधिकारियों ने खाई फाइलेरिया की दवा

लखीमपुर-खीरी। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत गुरुवार को जिला कारागार में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जेल अधीक्षक पी.डी. सलौनिया, जेलर देवकान्त वर्मा, समस्त पुलिसकर्मी और निरुद्ध बंदियों ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया। इस दौरान मोबाइल स्वास्थ्य टीम ने सभी को अपने सामने दवा खिलाई।
सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि “फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम” के अंतर्गत जनपद में आईडीए 2025 अभियान संचालित है, जिसके तहत लखीमपुर नगर क्षेत्र में फाइलेरिया रोधी औषधियां वितरित की जा रही हैं। जिला कारागार में आयोजित कार्यक्रम में कुल 1148 कैदियों (1114 पुरुष और 36 महिलाएं) तथा 90 स्टाफ सदस्यों को दवा दी गई।
जेल अधीक्षक और जेलर ने जनपदवासियों से अपील की कि सभी लोग फाइलेरिया की दवा जरूर खाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि जिले से इस बीमारी का पूरी तरह खात्मा किया जा सके।
जिला मलेरिया अधिकारी हरि शंकर ने बताया कि फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है, इसलिए इसका बचाव ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं और गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति यह दवा न लें। साथ ही, दवा खाली पेट न खाने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि हर लाभार्थी को दवा का सेवन करना अनिवार्य है, जिससे जनपद को फाइलेरिया मुक्त बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।