सोनभद्र में पत्रकारों पर बढ़ते हमले से नाराज मीडिया जगत, आईएफडब्ल्यूजेयू अध्यक्ष विजय विनीत ने किया आंदोलन का आह्वान

ब्यूरो रिपोर्ट
सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र।
जिले में लगातार पत्रकारों पर हो रहे हमले, उत्पीड़न और फर्जी मामलों में फँसाने की घटनाएं गंभीर मोड़ लेती जा रही हैं। प्रशासनिक उदासीनता और अपराधियों को संरक्षण का आरोप लगाते हुए इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन (IFWJU) के अध्यक्ष विजय विनीत ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि अब पत्रकार चुप नहीं बैठेंगे और बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू हो चुकी है।
विजय विनीत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सार्वजनिक पोस्ट जारी करते हुए कहा कि “सोनभद्र में जो कुछ पत्रकारों के साथ हो रहा है, उसका खामियाजा सबको भुगतना पड़ेगा, क्योंकि अपराधी, भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज़ किसी के नहीं होते। प्रशासन सिर्फ कोरम पूरा कर रहा है और वास्तविक कार्रवाई से बच रहा है।”
🔴 मुख्य घटनाएं जिनसे बढ़ा आक्रोश:
- पत्रकार आलोक पति पर हमला
- वरिष्ठ पत्रकार श्रीराम शुक्ल के खिलाफ बिना नाम के आरोपपत्र
- अवैध अस्पतालों का संचालन, जिस पर प्रशासन की चुप्पी
- भ्रष्टाचार के मामलों को दबाने की कोशिशें
✒️ विजय विनीत का बयान
“अब पत्रकारों को बदनाम करने, डराने या दबाने का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में पत्रकार एकजुट हो रहे हैं और आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ कलम की लड़ाई अब सड़क तक पहुंचेगी।”
पत्रकारों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि यदि प्रशासन ने पारदर्शी कार्रवाई नहीं की, तो जिला स्तरीय ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तरीय आंदोलन की शुरुआत होगी। इस मुद्दे पर जिले के कई मीडियाकर्मियों ने भी समर्थन जताना शुरू कर दिया है।
📌 सवालों के घेरे में प्रशासन
- क्या पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाएगा?
- अवैध अस्पताल संचालकों और भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्तियों पर कार्रवाई कब होगी?
- क्या प्रशासनिक तंत्र जागेगा या आंदोलन की राह साफ हो चुकी है?



