स्वतंत्रता सेनानी मंगल बियार की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी आयोजित, सेनानियों के बलिदान को किया याद

घोरावल (सोनभद्र) | वरिष्ठ संवाददाता – राम अनुज धर द्विवेदी, सब तक एक्सप्रेस
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल बियार की 76वीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल बियार स्मृति सेवा ट्रस्ट, कुसुम्हां (घोरावल) द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने देश की आज़ादी के लिए दिए गए सेनानियों के बलिदान को याद किया और उनके योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए दीपक कुमार केसरवानी ने कहा कि “स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सोनभद्र के मंगल बियार जैसे सेनानियों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आवाज उठाकर देश को आज़ादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई।”
सेनानी मंगल बियार के प्रपौत्र मोहन वियार ने कहा कि “सरकार को स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों और वंशजों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। हमारे पूर्वजों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आज़ाद कराया, इसलिए उन्हें सदैव सम्मान मिलना चाहिए।”

अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र ने कहा कि “जैसे बलिया के मंगल पांडे ने अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंका था, वैसे ही सोनभद्र के मंगल बियार ने भी यहां के लोगों में आज़ादी की चेतना जगाई। महात्मा गांधी के नशा मुक्ति आंदोलन का प्रभाव भी इस क्षेत्र के लोगों पर गहराई से पड़ा।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीताराम बियार ने कहा कि “आदिवासी समाज सदैव अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध खड़ा रहा है। बिरसा मुंडा, तिलका मांझी जैसे आदिवासी सेनानियों ने स्वतंत्रता संग्राम में अमूल्य योगदान दिया। हमें उनके मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।”

इस अवसर पर राम राज गोंड, राम अधार कोल, चन्द्रभान मौर्य सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए।
सुप्रसिद्ध लोकगायिका अनीता राव और उनके साथियों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए, जिनमें श्यामदेव बियार, राजेन्द्र पांडेय, गौरीशंकर, रामललीत कोल, अशोक विश्वकर्मा, दशरथ पटेल आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का सम्मान माल्यार्पण और अंगवस्त्र भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राजकुमार बियार ने किया और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
— सब तक एक्सप्रेस



