कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

सिंगरौली ब्रेकिंग न्यूज
सिंगरौली // जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के समग्र विकास, जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, अधोसंरचना निर्माण, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान तथा आगामी विकास कार्य योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
सांसद डॉ. मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले की आवश्यकताओं एवं प्राथमिकताओं के अनुरूप योजनाओं को धरातल पर लाया जाए। उन्होंने जनहित के कार्यों में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और समयबद्धता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। साथ ही विकास कार्यों में गुणवत्ता मानकों का पालन तथा जनसहभागिता को प्राथमिकता देने की बात कही।

बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों को चेतावनी भी दी गई। सांसद ने कहा कि शासन की प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना प्रशासन की मुख्य जिम्मेदारी है।
बैठक में उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी:
- सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह
- नगर पालिक निगम महापौर रानी अग्रवाल
- जनपद देवसर अध्यक्ष प्रणव पाठक
- चितरंगी जनपद अध्यक्ष सिया दुलारी
- कलेक्टर गौरव बैनल
- पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री
- विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी
बैठक का उद्देश्य जिले को विकास की नई दिशा देना तथा जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट – सब तक एक्सप्रेस



