ममता कुलकर्णी का चौंकाने वाला बयान — बोलीं, “दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं, उसे गलत तरीके से पेश किया गया”

सब तक एक्सप्रेस न्यूज | गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर। बॉलीवुड अभिनेत्री से साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। गोरखपुर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता कुलकर्णी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं है, उसे मीडिया और कुछ राजनीतिक ताकतों ने गलत तरीके से पेश किया है।”
ममता कुलकर्णी ने कहा कि बम ब्लास्ट जैसी किसी भी साजिश में दाऊद का नाम कभी नहीं आया। उन्होंने कहा कि वर्षों से मीडिया और राजनीतिक हितों के चलते दाऊद इब्राहिम की छवि को गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया है।
इससे पहले ममता कुलकर्णी गोरखनाथ मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने बाबा गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लिया और पूजा-अर्चना की।
🕉️ फिल्म अभिनेत्री से साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी
ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड में अपने करियर के चरम पर रहते हुए फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था। बाद में उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में दीक्षा लेकर किन्नर अखाड़ा से जुड़कर साध्वी जीवन अपना लिया। उन्हें किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर का पद भी मिला था। विरोध के चलते उन्होंने यह पद छोड़ा, लेकिन कुछ समय बाद उन्हें दोबारा महामंडलेश्वर घोषित किया गया। अब उनका नाम यमाई ममता नंद गिरी हो गया है।
उन्होंने कहा, “मैं अपने गुरु की आभारी हूं जिन्होंने मुझे दोबारा यह जिम्मेदारी सौंपी। अब मेरा जीवन सनातन धर्म और किन्नर अखाड़े की सेवा में समर्पित है।”
🎬 बॉलीवुड से दुबई और फिर साध्वी जीवन तक
ममता कुलकर्णी ने अपना फिल्मी करियर 1991 में तमिल फिल्म नन्नबरगल से शुरू किया था। हिंदी सिनेमा में उन्होंने 1992 में मेरा दिल तेरे लिए से एंट्री की। उन्हें असली पहचान 1995 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म करण अर्जुन से मिली, जिसमें वे सलमान खान और शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं।
बाद में उनका नाम ड्रग्स केस में सामने आने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली और दुबई चली गईं। लगभग 25 साल बाद भारत लौटकर उन्होंने संन्यास ले लिया और आध्यात्मिक जीवन की राह चुन ली।
ममता कुलकर्णी का दाऊद इब्राहिम पर यह ताजा बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके इस वक्तव्य पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।



