उत्तर प्रदेशखेलटॉप न्यूजदेशभक्तिधार्मिकबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूजराज्यलखनऊसोनभद्र

राष्ट्रीय एकता दिवस पर सोनभद्र में दौड़ी एकता — “रन फॉर यूनिटी” में उमड़ा जनसैलाब

ब्यूरो चीफ सतीश पांडेय, सब तक एक्सप्रेस सोनभद्र

सोनभद्र। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को पूरे जनपद में “राष्ट्रीय एकता दिवस” धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सोनभद्र पुलिस द्वारा आयोजित “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम में एकता और देशभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला।

एसपी अभिषेक वर्मा ने दिखाई हरी झंडी
नगर के शीतला चौक रॉबर्ट्सगंज से बढ़ौली चौक तक निकाली गई इस भव्य एकता दौड़ को पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी, सामाजिक संस्थाओं के सदस्य एवं बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए।

देशभक्ति के नारों से गूंजा वातावरण
दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने “एक भारत – श्रेष्ठ भारत”, “एकता का संकल्प”, और “सरदार पटेल अमर रहें” जैसे नारों से पूरे शहर का माहौल देशभक्ति से भर दिया। लगभग दो किलोमीटर लंबी इस दौड़ ने एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द का सशक्त संदेश दिया।

श्रद्धांजलि और शपथ समारोह भी आयोजित
कार्यक्रम के बाद पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने पुलिस कार्यालय परिसर में सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा—

“सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने अपने अदम्य साहस और दूरदर्शिता से देश को एक सूत्र में पिरोया। आज का दिन हमें यह स्मरण कराता है कि एकजुट भारत ही सशक्त भारत है।”

थानों पर भी मनाया गया एकता दिवस
सोनभद्र के सभी थाना क्षेत्रों में भी “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। प्रभारी निरीक्षकों ने अपने-अपने थाना परिसरों में सरदार पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न कराया।

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. चारु द्विवेदी, प्रतिसार निरीक्षक मो. नदीम सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जब प्रतिभागियों ने “भारत माता की जय” और “एकता अमर रहे” के नारों से पूरा वातावरण गूंजा दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!