
सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक सशक्तिकरण के तहत काशी क्षेत्र के विभिन्न जिलों के लिए प्रवासियों की सूची जारी की है। इस सूची में सोनभद्र से पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रहे ओंकार केशरी को भाजपा काशी क्षेत्र के चंदौली जनपद का प्रवासी बनाया गया है।
भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल द्वारा जारी सूची के अनुसार, कुल 16 जिलों में प्रवासियों की नियुक्ति की गई है। इसमें विभिन्न जिलों के पूर्व जिलाध्यक्ष, महामंत्री व पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ओंकार केशरी का राजनीतिक जीवन संगठन के धरातल से शुरू हुआ था। उन्होंने बजरंग दल प्रखंड संयोजक के रूप में अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की और तत्पश्चात भारतीय जनता युवा मोर्चा के मण्डल महामंत्री, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोनभद्र के जिला प्रमुख, विभाग प्रमुख, विभाग संगठन मंत्री, तथा प्रदेश संयोजक युवा मोर्चा मतदाता प्रकोष्ठ जैसे कई अहम दायित्व निभाए।
वे भाजपा संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, प्रदेश सह-संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ, और प्रदेश सह-संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ जैसे पदों पर भी कार्य कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त, श्री केशरी लोकसभा प्रभारी चंदौली, जिला प्रभारी प्रयागराज यमुनापार, तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के प्रभारी के रूप में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं।
उनकी संगठनात्मक दक्षता, नेतृत्व क्षमता और निष्ठा को देखते हुए पार्टी ने उन्हें अब भाजपा काशी क्षेत्र के चंदौली जिले का प्रवासी नियुक्त किया है।
इस नई जिम्मेदारी के साथ ओंकार केशरी से उम्मीद की जा रही है कि वे अपने अनुभव और संगठनात्मक समर्पण से पार्टी के जनाधार को और मजबूत करेंगे।



