भाजपा काशी क्षेत्र में प्रवासियों की नियुक्ति, सोनभद्र के डॉ. धर्मवीर तिवारी को मिला मिर्जापुर का दायित्व

ब्यूरो रिपोर्ट सतीश पाण्डेय सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल द्वारा शनिवार को जारी सूची के अनुसार काशी क्षेत्र के 16 जिलों में प्रवासियों की नियुक्ति की गई है। इस सूची में सोनभद्र भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. धर्मवीर तिवारी को मिर्जापुर जिले का प्रवासी बनाया गया है।
डॉ. धर्मवीर तिवारी पूर्व में भाजपा सोनभद्र के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं और साडा के सदस्य सहित पार्टी के विभिन्न जिम्मेदार पदों पर कार्य कर चुके हैं। संगठन के प्रति उनकी निष्ठा और कार्यकुशलता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल द्वारा जारी सूची में पूर्व जिलाध्यक्ष, महामंत्री और वरिष्ठ पदाधिकारियों को अलग-अलग जिलों का प्रवासी नियुक्त किया गया है, ताकि संगठनात्मक मजबूती के साथ आगामी चुनावी अभियानों की तैयारियों को गति दी जा सके।
सूची के अनुसार, वाराणसी महानगर से लेकर प्रतापगढ़ तक कुल 16 जिलों में अनुभवी नेताओं को प्रवासी की भूमिका सौंपी गई है। इसका उद्देश्य स्थानीय संगठनात्मक ढांचे को सशक्त करना और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है।



