लोक मंच भारत दैनिक के कार्यालय का जिला सूचना अधिकारी ने किया उद्घाटन, पत्रकारों को दी शुभकामनाएं

वरिष्ठ संवाददाता – राम अनुज धर द्विवेदी
सब तक एक्सप्रेस | सोनभद्र
सोनभद्र। न्यू कॉलोनी, रॉबर्ट्सगंज में लोक मंच भारत दैनिक न्यूज पेपर के कार्यालय का भव्य उद्घाटन और सम्मान समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विंध्याचल मंडल के सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय और सोनभद्र के जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यालय का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के दौरान लोक मंच भारत दैनिक के जिला संवाददाता भानु प्रताप और संरक्षक विनोद कुमार मिश्र ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इसके साथ ही संपादक राजकुमार तिवारी, सह-संपादक रामलाल साहनी और टीम के अन्य सदस्यों को भी शाल, पुस्तक एवं पुष्पमालाओं से सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ओम प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि— “पत्रकार समाज का दर्पण होता है। समाचार प्रकाशित करने से पहले तथ्यों की पुष्टि अवश्य करें, ताकि आपकी रिपोर्ट विश्वसनीय और प्रभावी बने।”
वहीं विशिष्ट अतिथि विनय कुमार सिंह ने कहा कि— “सूचना विभाग और मीडिया समाज के बीच सेतु का कार्य करते हैं। खबरें प्रकाशित करते समय सत्यता और संतुलन बनाए रखना पत्रकारिता की सबसे बड़ी ताकत है।”
कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार मिश्र ने किया और आए हुए अतिथियों का आभार भानु प्रताप ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर सूरज दूबे, सेराज अहमद, राकेश कुमार कनौजिया, पंकज देव पांडेय, शिव प्रकाश पांडेय, विवेकानंद मिश्र, बृज भूषण तिवारी सहित अनेक पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



